नई दिल्ली. एशिया कप सुपर-4 में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान का नया ड्रामा शुरू हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुपर-4 मुकाबले में एक कैच को लेकर आईसीसी से शिकायत की है. पीसीबी का मानना है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान आउट नहीं थे और थर्ड अंपायर ने इस बल्लेबाज को गलत आउट दिया है. इसी बात को लेकर पीसीबी ने आईसीसी का दरवाजा फिर एक बार खटखटाया है.पीसीबी ने आईसीसी से फखर जमान के कैच को लेकर ऑफिशियल कंप्लेंट फाइल की है. न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि टीवी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने फखर जमान को गलत आउट दिया है. भारत-पाकिस्तान मैच के तीसरे ओवर में भी हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने कैच पकड़ा और फखर जमान के आउट होने की अपील की. ये फैसला थर्ड अंपायर के पास गया, तब ये चेक किया गया कि सैमसन ने कैच सही तरीके से पकड़ा या नहीं.