VIDEO: सीरीज जीतने के बाद भी क्यों गुस्से में लाल-पीले हो गए कोच गौतम गंभीर?

3 months ago 5
ARTICLE AD
नई दिल्ली. भारत ने दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए गौतम गंभीर ने हर्षित राणा के मुद्दे पर अपनी राय दी और उन लोगों को करारा जवाब दिया जिन्होंने हार्षित के टीम में लगातार चुने जाने को लेकर आलोचना की थी. गंभीर ने इसे शर्मनाक बताया है. बता दें दि हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने यूृट्यूब चैनल पर हर्षित राणा के चयन पर कहा था कि गंभीर के कारण उन्हें टीम में मौका मिल रहा है. गंभीर ने कहा कि आप एक 23 साल के लड़के को निशाना बना रहे हैं. हर्षित के पिता पूर्व अध्यक्ष नहीं हैं. किसी व्यक्ति को निशाना बनाना उचित नहीं है. हर्षित को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना बिल्कुल सही नहीं है और सोचिए कि उसकी मानसिकता कैसी होगी. किसी का भी बच्चा क्रिकेट खेलेगा और यह स्वीकार्य नहीं है. हम सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि भारतीय क्रिकेट अच्छा प्रदर्शन करे.
Read Entire Article