नई दिल्ली. पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने टी-20 सीरीज पर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम के लिए राह इतनी आसान नहीं होगी. न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में सबा करीम ने कहा कि वनडे सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद होंगे और उनके पास अपने मैदानों पर फटाफट क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है. कैनबरा में 29 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I इंटरनेशनल मैच में भारत की अगुवाई करते हुए अपनी बल्लेबाजी की लय फिर से हासिल करने की उम्मीद करेंगे. 96 साल पुराने कैनबरा के मैदान में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला होने की उम्मीद है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपने पिछले 10 T20I मैचों में से 8 जीते हैं और केवल एक बार हारे हैं. भारत का एक मैच बराबरी पर रहा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब टीम इंडिया पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने को बेताब है.