VIDEO:हरमनप्रीत ने किससे किया मिठाई खिलाने का वादा, आगे क्या है कप्तान का इरादा

2 months ago 4
ARTICLE AD
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारतीय महिला टीम ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी खुश नजर आई.उन्होंने मैच के बाद हुए पोस्ट प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट क्या रहा. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के बाकी प्लेयर्स की भी खूब तारीफ की. आपको बता दें कि फाइनल में कप्तान हरमनप्रीत ने 29 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि फैंस का बहुत-बहुत शुक्रिया उन्होंने पूरे सीजन में हमें काफी सपोर्ट किया है. लीग स्टेज में तीन मैच हारने के बाद भी, हमें हमेशा यह विश्वास था कि हम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे. हमने पिछले मैच के बाद इसके बारे में बात की थी. हम जानते थे कि इस टीम में कुछ खास है जो चीजों को बदल सकती है. हर एक प्लेयर को इस जीत का क्रेडिट जाता है. सभी प्लेयर टूर्नामेंट के दौरान पॉजिटिव रहे, फोकस्ड रहे. यह टीम सच में फाइनल जीतने की हकदार है.
Read Entire Article