WC 2023 में ODI शतकों के अलावा टूट सकता है सचिन का एक और बड़ा रिकॉर्ड
2 years ago
6
ARTICLE AD
वर्ल्डकप 2023 में सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड के अलावा एक और बड़े रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है. यह रिकॉर्ड है किसी एक वर्ल्डकप में सर्वाधिक रन बनाने का. सचिन ने वर्ल्ड कप 2003 के 11 मैचों में 61.18 की औसत से में 673 रन बनाए थे. माना जा रहा है कि सचिन का यह रिकॉर्ड भी इस बार टूट सकता है.