WPL 2026 Auction most Expensive Player: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुए ऑक्शन में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर रिकॉर्ड बोली लगी. दीप्ति इस लीग में पहली ऐसी प्लेयर बनीं, जिनके लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल किया गया. दीप्ति के अलावा भी कुछ ऐसी प्लेयर रहीं, जिनके लिए टीमों के बीच जमकर टक्कर हुई. ऐसे में आइए जानते हैं WPL के ऑक्शन की पांच सबसे महंगी प्लेयर के बारे में.