WPL 2026: ऑरेंज–पर्पल कैप की रेस भी हुई दिलचस्प, स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB का दबदबा, प्लेऑफ में सबसे पहले एंट्री
1 hour ago
2
ARTICLE AD
जिस तरह से RCB इस सीज़न खेल रही है, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि टीम सिर्फ प्लेऑफ तक सीमित रहने नहीं आई है. स्मृति मंधाना की शांत लेकिन आक्रामक कप्तानी, खिलाड़ियों पर भरोसा और सही समय पर सही फैसले यही RCB की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं.