WPL 2026: फाइनल में RCB, एलिमिनेटर में गुजरात, बची एक जगह के लिए 3 टीमों के बीच जंग, किसे मिलेगा प्लेऑफ का आखिरी टिकट? जानें समीकरण
1 hour ago
1
ARTICLE AD
WPl 2026 Playoffs race How will Mumbai Indians Delhi Capitals UP Warriorz qualify: मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 में प्लेऑफ की आखिरी सीट बुक करने के लिए रेस लगी हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल में जगह बना ली है, जबकि गुजरात जायंट्स ने एलिमिनेटर मैच खेलने के लिए तैयार है. ऐसे में आइए बचे एक स्पॉट के लिए मुंबई, दिल्ली और यूपी के बीच लगी रेस के सभी समीकरण जानते हैं.