WTC Final 2025: जब विकेट चाहिए था तब उन्होंने विकेट लिया. 66 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ को चलता किया. फिर जब दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 59 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की तो कप्तान बवूमा को यही खिलाड़ी याद आया. 282 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो इस खिलाड़ी ने अकेले ही 136 रन ठोक दिए. जिस मैच में 22 खिलाड़ी खेल रहे हों उसमें कोई एक इस कदर हीरो बनकर उभरे, यह कम ही होता है. लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल में एडेन मार्करम हीरो नंबर-वन रहे. कोई शक नहीं एडेन मार्करम को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.