वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को तीन में तीनों ही मुकाबले को अपने नाम करना था. इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला हारने के साथ ही उसके फाइनल में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है.फाइनल की दो सीट के लिए इस वक्त चार टीमों में टक्कर है क्योंकि ये सभी अपने दम पर आगे जा सकती है वो न्यूजीलैंड की तरह किसी और की जीत पर निर्भर नहीं है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम दौड़ में शामिल है.