अंजलि तेंदुलकर और सानिया के मायका में ज्यादा मालदार कौन, सचिन अर्जुन से पीछे

5 months ago 6
ARTICLE AD
दिग्गज बल्लेबाज रह चुके  सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की जबसे सगाई हुई हर कोई ये जानने को बेताब है कि अंजलि और सानिया में किसका मायका ज्यादा मालदार है .अर्जुन की सगाई मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन रवि घई के घर में हुई है. अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक, रवि घई की पोती हैं. सचिन तेंदुलकर की शादी को 30 साल हो गए हैं. अंजली के पिता आनंद मेहता गुजरात के एक बड़े व्यापारी हैं, वहीं इनकी मां एन्नाबेल मेहता ब्रिटिश की रहने वाली थीं, जो कि आनंद मेहता से शादी के बाद भारत आ गईं और फिर यहीं की हो गई. 
Read Entire Article