Rohit Sharma Emotional daughrer samaira school annual day celebration: रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो उनकी बेटी समायरा के स्कूल के एनुअल डे सेलिब्रेशन का है, जहां वह देशभक्ति गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' सुनकर भावुक हो गए. उनके चेहरे पर देश के प्रति प्रेम साफ झलक रहा था.