Lionel Messi Vantara Photos: लियोनेल मेसी का G.O.A.T इंडिया टूर यादगार रहा. तीन दिन के लिए भारत दौरे पर आए इस महान फुटबॉलर ने कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और फिर दिल्ली में तय कार्यक्रम खत्म करने के बाद गुजरात के जामनगर का रुख किया, जहां वह अनंत अंबानी के मेहमान बनकर वंतारा पहुंचे. वंतारा से लियोनेल मेसी के कुछ दिलचस्प फोटोज सामने आए हैं, जहां वह आनंद लेते नजर आए.