वनडे इंटरनेशनल में अब तक चार गेंदबाज डेब्यू मैच में हैट्रिक ले चुके हैं. इंग्लैंड के लंबे कद के गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट के पास डेब्यू ODI में हैट्रिक लेने का मौका था लेकिन तीसरे विकेट के दौरान किस्मत का साथ नहीं मिलने के कारण वे चूक गए थे.वे लगातार दो गेंदों पर विकेट ले चुके थे,उनकी अगली गेंद विपक्षी बैटर के स्टंप से टकराई लेकिन बेल्स नहीं गिरी थी.