क्रिकेट और बॉलीवुड की पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर अक्सर यह चर्चा होती है कि जब-जब अनुष्का ने कुछ खास किया, विराट का बल्ला जादुई रन बरसाने लगे. फिर वो अनुष्का का 2016 T20 वर्ल्ड कप में लाल चूड़ियां पहनना हो, साउथ इंडियन ट्रेडिशनल साड़ी पहनना, मैच एक ही जगह पर बैठकर देखना या नो मेकअप लुक हर बार कुछ खास हुआ है. लेकिन जब-जब अनुष्का ने ये दो टोटके किए तब-तब पति विराट की किस्मत चमकी है.