Hardik Pandya Statement: चोटिल होने के चलते लंबे समय बाद टीम इंडिया की जर्सी में खेलने उतरे हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 59 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद उन्होंने एक विकेट भी चटकाया. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच के बाद कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हार्दिक पांड्या क्या चाहता है, बल्कि इससे फर्क पड़ता है कि भारत क्या चाहता है.'