सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का दूसरा मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा. हैदराबाद में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज हैं. एसआरएच की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 के जादूई आंकड़े को छू सकती है. इस टीम ने पिछले सीजन बड़ा स्कोर बनाया था. सबकी नजरें राजस्थान के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर भी रहेगी कि क्या उन्हें इस मैच में मौका मिलेगा.