Ihsanullah challenged abhishek sharma: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह ने दावा किया है वो अभिषेक शर्मा को 3 गेंद के भीतर आउट कर देगा. एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा की पाकिस्तान में खूब चर्चा है. पाकिस्तानी खिलाड़ी अभिषेक की बेखौफ बैटिंग को देखकर हैरान हैं. अभिषेक ने हाल में खत्म हुए एशिया कप में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे. उन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए, जिसमें तीन बार 50 से ज्यादा की पारी और लगभग 200 की शानदार स्ट्राइक रेट शामिल थी.