अभिषेक के लिए 'ट्रैप' था तैयार, क्रॉस सीम के जाल में उलझा एशिया कप का हीरो

2 months ago 3
ARTICLE AD
ऑस्ट्रेलिया हर फॉर्मेट में किस तरह की तैयारी करके आता है उसका अंदाजा आप वनडे और फिर टी-20 के पहले मैच से लगा सकते है. विरोधी टीम के टॉप आर्डर के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा तैयारी करती है . वनडे सीरीज में विराट के खिलाफ आफ स्टंप के बाहर जो रणनीति बनाई वो पहले दो मैच में सफल रही वहीं पहले टी-20 में अभिषेक शर्मा को सेट अप करके जिस तरह से स्लोअर गेंद पर आउट किया गया वो दर्शनीय था.
Read Entire Article