Abhishek Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के बाद अभिषेक शर्मा मजे लेते नजर आए. मैच के बाद जब उनसे छक्के मारने की कबिलियत के बारे में पूछा गया तो अभिषेक ने हंसते हुए मजाक में कहा कि उनके पास ज्यादा शॉट्स नहीं हैं. अभिषेक ने नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में 84 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की लीड ली.