IND vs NZ 4th T20: विशाखापत्तनम में हुए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हरा दिया. शुरुआती तीन मुकाबलों में तबाही मचाने वाला भारतीय टॉप ऑर्डर का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला. अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हो गए. हालांकि, शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 63 रन की पारी खेली, लेकिन यह रन जीत के लिए काफी नहीं थे. फैंस टीम के बल्लेबाजों को नहीं, बल्कि दो अन्य खिलाड़ियों को इस हार का गुनहगार मान रहे हैं.