मौजूदा चैंपियन टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और लगातार छह हार का सामना करने वाली टीम ने अखिरी मैच में बाजी मार ली. प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी है लेकिन रेस अब भी जारी है. जी हां यह सुनने में अटपटा लग रहा होगा की जब चारों टीमों तय हो गई है तो भले रेस कैसे जारी है. तो हम आपको बता दें कि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि क्वालीफायर और एलिमिनेटर खेलने वाली टीमें कौन सी होंगी.