Arjun tendulkar Saaniya Chandok Engagement: अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की हाल में सगाई की खबर सामने आई. हालांकि सचिन और सानिया की फैमिली की ओर से अभी तक किसी ने इस खबर पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई है. बताया गया कि सगाई को प्राइवेट रखा गया और इसमें दोनों की फैमिली के साथ साथ उनके करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे. सचिन तेंदुलकर का लाडला आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलता है जबकि घरेलू क्रिकेट में वह गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं.