एक रेडिट "आस्क मी एनीथिंग" सेशन के दौरान जब सचिन से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'हाँ, उनकी सगाई हो गई है और हम सब इस नए सफर को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हैं.' सानिया चंडोक देश के मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती हैं. घई परिवार फाइव स्टार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी जैसे बिजनेस में सक्रीय है, जो हेल्थ-फ्रेंडली आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट ब्रांड जैसी चीजें बनाने में माहिर है. यही नहीं ग्रैविस गुड फूड्स भी घई परिवार का ही है.