रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से ना सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि रिकॉर्ड बुक के कई पन्ने भी बदल दिए. चाहे सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में कर्टनी वॉल्श (519) को पीछे छोड़ना हो या आठवें नंबर पर सबसे अधिक टेस्ट बनाना... अश्विन ने हर रिकॉर्ड में कुछ ना कुछ बदलाव कर दिया. अश्विन के फैंस अब ऐसा ही कानपुर टेस्ट में उम्मीद कर रहे हैं. कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. रवींद्र जडेजा भी इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.