Rohit Sharma R Ashwin Retirement: आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. कप्तान रोहित शर्मा के साथ अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऑफिशियल ऐलान किया. इस दौरान रोहित ने कहा कि जब वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे , तब उन्हें पता चला कि अश्विन संन्यास के बारे में सोच रहे हैं. फिर भारतीय कप्तान ने अश्विन को पिंक बॉल टेस्ट तक रुकने को कहा. रोहित जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तक पहले टेस्ट मैच में दो दिन का खेल हो चुका था. अश्विन को पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.