सीजन 18 में चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी कर रहे आईऊ अश्विन पर टीम मैनेजमेंट ने बड़ी कार्यवाई करते हुए उनके चैनल पर टीम से जुड़े किसी भी तरह का शो करने से बैन लगा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद हुआ है. इस मैच के रिव्यू शो में चैनल पर आए गेस्ट ने कहा था कि चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में नूर अहमद की जगह नहीं बनती है. टीम में पहले से दो सीनियर स्पिनर मौजूद हैं. नूर की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को बढ़ाया जाना चाहिए. फिर क्या, चेन्नई के फैंस और कुछ क्रिकेट फैंस को यह बात पसंद नहीं आई. फैंस ने अश्विन के चैनल और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.