भारतीय क्रिकेटर इन दिनों बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. इसी वक्त आईपीएल फ्रेंचाइजी ऐसी लिस्ट बना रही हैं, जिस पर हर क्रिकेटर और क्रिकेटफैंस का ध्यान लगा हुआ है. यह लिस्ट है आईपीएल में खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की. यह कवायद तकरीबन हर साल होती है और हर साल कुछ क्रिकेटर इस टीम से उस टीम में पहुंच जाते हैं. सिर्फ 5 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्हें कभी रिलीज नहीं किया गया. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में एक बार जिस टीम से एंट्री की तो उसी के होकर रह गए.