वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को आईपीएल ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा. इसके बाद होल्डर ने पाकिस्तान का रुख किया. जहां उन्हें पीएसएल फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने साथ जोड़ा. होल्डर ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मैच में अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया.