आईपीएल का फाइनल जीतने वाली टीम पर नोटों की बारिश होगी. रनअरअप टीम भी करोड़ों रुपये ले जाएगी. बीसीसीआई ने पिछले सीजन केकेआर के चैंपियन बनने पर 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए थे. इस बार भी जो टीम चैंपियन बनेगी वो मालामाल हो जाएगी. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास अपनी कप्तानी में बैक टू बैक आईपीएल खिताब जीतने का सुनहरा मौका है.बीसीसीआई फाइनल के बाद कई अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार के तौर पर मोटी रकम देगी.