चेतन शर्मा मे न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि वो पहली बार लार्ड्स में खेलने में पवेलिएन एंड से गेंदबाजी करने में स्लोप की वजह खासी दिक्कत हुई. लंच ब्रेक में चेतन ने अपने कोच देशप्रेम आजाद को लैंडलाइन पर कॉल करके बात की और उन्होंने चेतन को नर्सरी एंड के गेंदबाजी को कहा यानि स्लोप के विपरीत. इसके बाद चेतन ने इस एंड से 3 विकेट निकाले, चेतन ने कहा कि आकाश को थोड़ी दिक्कत आ सकती है इसलिए बुमराह को पवेलिएन एंड और आकाश को नर्सरी एंड से गेंदबाजी करनी चाहिए ताकि थोड़ा वो अभयस्त हो सके.