आकाशदीप ने क्यों छोड़ दी थी क्रिकेट? फिर संघर्ष का सफर तय कर बने चमकता सितारा

6 months ago 8
ARTICLE AD
Akash Deep Cricketer: बिहार के सासाराम के छोटे से गांव बड्डी से निकलकर आकाशदीप ने क्रिकेट की दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है. इंग्लैंड की धरती पर 39 साल बाद एक भारतीय गेंदबाज ने जो कमाल किया वह आकाशदीप है. आकाशदीप ने दोनों पारियों में 10 विकेट लेकर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. अपने छोटे से जीवन काल में आकाशदीप ने काफी संघर्ष किया है. बुरे समय में भी निराशा और त्रासदी से जूझते हुए भी इस युवा ने हार नहीं मानी और आज उसने अंग्रेजों को उसी की जमीन पर धूल चटाने में आगे रहे.
Read Entire Article