आखिरी ओवर के रोमांच में चमका 21 साल का डेब्यूटेंट, 5 गेंद में 2 रन देकर जिताया
1 week ago
2
ARTICLE AD
Who is Tom Balkin: 21 साल के ऑलराउंडर थॉमस बल्किन ने बिग बैश लीग के अपने डेब्यू मैच के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट को रोमांचक जीत दिलाई. एडिलेड स्ट्राइकर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे, लेकिन इस युवा स्टार ने मात्र दो ही रन खर्चे. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद चारों तरफ इस युवा क्रिकेटर के चर्चे हैं.