IPL Playoff scenario इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका पर नजर डाले तो सबसे उपर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम नजर आएगी. 11 मैच खेलने के बाद 8 जीत दर्ज करते हुए टीम ने कुल 16 अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है जिसके खाते में 10 मैच के बाद 8 जीत से 16 अंक हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है जो 12 अंकों पर है. चौथा नंबर इतने ही अंकों पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का है.