आज का एक्सप्लेनर:इलॉन मस्क के 3 महिलाओं से 12 बच्चे; 4 साल के 'लिटिल X' को हर बड़े मौकों पर साथ क्यों ले जाते हैं

11 months ago 8
ARTICLE AD
सबसे पहले इलॉन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात की ये तस्वीर देखिए… अब एक और तस्वीर देखिए… इन दिनों बड़े मौकों पर अक्सर मस्क अपने बच्चों के साथ दिखते हैं, खासकर 4 साल के लिटिल X के साथ। क्या है इसकी वजह और मस्क के कितने बच्चे हैं; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में… मस्क की 2 शादियों और 3 गर्लफ्रेंड्स से 12 बच्चे 1990 के दशक की बात है। इन दिनों मस्क कनाडा की क्वीन्स यूनिवर्सिटी में फिजिक्स की पढ़ाई कर रहे थे। एक दिन मस्क की मुलाकात इंग्लिश लिटरेचर की स्टूडेंट जस्टिन विल्सन से हुई। मस्क को विल्सन से एक ही नजर में प्यार हो गया। कई साल डेट करने के बाद दोनों ने जनवरी 2000 में शादी कर ली। 2 साल बाद पहले बेटे नेवाडा का जन्म हुआ, जब वह दस हफ्ते का था तो इंफेंट डेथ सिंड्रोम से उसकी मौत हो गई। 2004 में कपल ने IVF के जरिए जुड़वां बच्चों विवियन और ग्रिफिन का वेलकम किया। 2006 में तीन बच्चे काई, सैक्सन और डेमियन भी IVF से हुए। 2008 में मस्क और जस्टिन विल्सन का तलाक हो गया। 2008 में इलॉन ने ब्रिटिश स्टार तालुलाह रिले के साथ डेटिंग शुरू की। 2010 में दोनों ने शादी की। हालांकि 2012 में तलाक हो गया। 2013 में उन्होंने फिर से शादी की। दिसंबर 2014 में तालुलाह ने दूसरी बार तलाक की अर्जी दायर की, लेकिन अगले साल इसे वापस ले लिया। मार्च 2016 में तालुलाह ने तीसरी बार अर्जी दायर की और तलाक लिया। कपल का कोई बच्चा नहीं है। इलॉन ने एक्ट्रेस एम्बर हर्ड को 2016 के अंत और 2017 की शुरुआत में कई महीनों तक डेट किया। एम्बर के पूर्व पति जॉनी ने बाद में एम्बर पर इलॉन के साथ उसे धोखा देने का आरोप लगाया, जबकि वे शादीशुदा थे, लेकिन इलॉन और एम्बर दोनों ने इस संबंध से इनकार किया। वे 2017 की गर्मियों में अलग हो गए और नवंबर 2017 में इलॉन ने बताया कि वह एम्बर के साथ 'वास्तव में प्यार में' थे। इलॉन और सिंगर ग्रिम्स ने मेट गाला में रेड कार्पेट पर डेब्यू करने से एक महीने पहले अप्रैल 2018 में डेटिंग शुरू की थी। मई 2020 में कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया। इसका नाम X Æ A-12 रखा। दिसंबर 2021 में सरोगेसी के जरिए बेटी एक्सा डार्क साइडरेल हुई। 2022 में दोनों अलग हो गए। पिछले साल यह भी सामने आया कि कपल का तीसरा बच्चा टेक्नो मैकेनिकस है। बच्चे के बारे में उसकी सही जन्मतिथि सहित बहुत कम जानकारी है। वर्तमान में इलॉन मस्क न्यूरालिंक एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस के साथ रिश्ते में हैं। कपल ने बताया है कि उन्होंने हाल ही में तीसरे बच्चे का स्वागत किया है। इलॉन और शिवोन ने नवंबर 2021 में जुड़वां बच्चों स्ट्राइडर और एज्योर का वेलकम किया था। मस्क का मानना है कि दुनिया इस समय कम जनसंख्या के संकट का सामना कर रही है और अच्छे IQ वाले लोगों को बच्चे पैदा करने चाहिए। 15 फरवरी 2025 को अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राइटर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया कि वे टेस्ला कंपनी के मालिक इलॉन मस्क के बेटे की मां हैं। क्लेयर ने कहा, '5 महीने पहले मैंने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया। मस्क उसके पिता हैं। मीडिया में इसे उजागर किया जा रहा है। बच्चे को एक सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं। मैं मीडिया से अपील करती हूं कि वह हमारे बच्चे की प्राइवेसी का सम्मान करें।' अगर क्लेयर का दावा सही है तो यह मस्क का 13वां बच्चा होगा। क्या अहम मौकों पर शुरुआत से ही बच्चों को ले जाते रहे हैं मस्क? 2010 के बाद इलॉन टेस्ला और स्पेस X के इवेंट में अक्सर अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। इलॉन बच्चों को कम ही कैमरे के सामने लाते थे। 2014 के Tesla Model X लॉन्च इवेंट में इलॉन ने कहा था कि वे इस इवेंट में बच्चों को इसलिए लेकर आए हैं ताकि वो समझ सकें कि उनके पिता क्या काम कर रहे हैं। यह भविष्य के लिहाज से कितना महत्वपूर्ण हो सकता है। 2015: सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे पर इलॉन मस्क से मुलाकात की। इस दौरान मस्क ने अपने बच्चों को भी पीएम मोदी से मिलाया। इसकी फोटो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर डाली थी। 2023: तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान 17 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित तुर्की हाउस में संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा के 78वें सेशन से पहले इलॉन मस्क से मिले थे। इस दौरान इलॉन की गोद में उनका बेटा बैठा था। 2023: हंगरी की प्रेसिडेंट कैटलिन नोवाक ने 25 सितंबर को टेक्सास स्थित टेस्ला प्लांट गीगाफैक्ट्री विजिट किया था। इस दौरान इलॉन के साथ उनका एक बेटा भी था। इसके बाद नोवाक का एक बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा कि बच्चे पैदा करना दुनिया को बचाना है। 2024: अक्टूबर में न्यूयॉर्क शहर के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में इलॉन मस्क ट्रम्प की चुनावी सभा में पहुंचे। यहां उनके साथ 4 साल का लिटिल एक्स भी पहुंचा था। इस दौरान ट्रम्प ने लिटिल X की तारीफ भी की थी। 2024: 5 दिसंबर को वॉशिंगटन में डोनाल्ड ट्रम्प ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की मीटिंग की। इसमें इलॉन मस्क बेटे लिटिल X को कंधे पर बैठाकर मीटिंग में पहुंचे थे। 2025: 11 फरवरी को व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प और इलॉन मस्क की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें मस्क बेटे लिटिल एक्स को कंधे पर बैठाकर पहुंचे थे। बाद में एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें लिटिल एक्स नाक खुजलाता नजर आ रहा है। हाल ही में अहम सरकारी कार्यक्रमों में भी बच्चों को ले जाने की क्या वजह है? बीते कुछ समय में ट्रम्प की चुनावी रैलियां हों या फिर राष्ट्रपति बनने के बाद ऑफिशियल मीटिंग। इलॉन इन मौकों पर अक्सर अपने बच्चों के साथ नजर आ जाते हैं। अमेरिकन वेब पोर्टल AOL से बातचीत में अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पब्लिक कम्युनिकेशन के प्रोफेसर कर्ट ब्रैडॉक कहते हैं कि अधिकतर सार्वजनिक कार्यक्रमों में बच्चों को शामिल करना एक राजनीतिक चाल है। इसका मकसद होता है कि उस इंसान को लोग ज्यादा मिलनसार, लोगों से जुड़ा और सुलझा हुआ समझें। लोग उससे ज्यादा कनेक्ट करें और एक आम इंसान की तरह ही देखें। ब्रैडॉक आगे बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति की मीटिंग में बच्चों को साथ लाना सामान्य बात नहीं है। 30 मिनट की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बच्चा कभी पिता इलॉन की नकल तो कभी जमीन पर खेल रहा है। इंटरनेट पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ। ब्रैडॉक के मुताबिक, ऐसी हाई लेवल मीटिंग में जानबूझकर बच्चे को शामिल किया गया। यह ध्यान भटकाने के लिए कदम जैसा था, जिससे इलॉन और ट्रम्प को फायदा होगा। ब्रैडॉक का मानना है कि सबकुछ एक रणनीति का पार्ट होता है। जहां कुछ चीजों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए अन्य चीजों की ओर ध्यान भटकाने का प्रयास किया जाता है। स्ट्रैजिटिक कम्युनिकेशन कंसल्टेंट और हार्वर्ड में प्रोफेसर जोन हैबर, जिन्होंने 5 साल तक प्रेसिडेंट कैंपेनिंग का काम भी किया है, बताते हैं कि मस्क के बच्चों का बार-बार मीडिया में दिखाई देना और वायरल होना ट्रम्प के लिए फायदेमंद है। इस तरह के फोटो, वीडियोज के बाहर आने से जितने वायरल मोमेंट बनते हैं, उतना ही लोग जरूरी चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। मतलब जब फोकस इलॉन के बेटे की अटपटी हरकतों पर होगा तो इसका फायदा ट्रम्प को होगा। क्या 4 साल के ‘लिटिल एक्स’ में अपना वारिस देखते हैं मस्क? 2022 में इलॉन मस्क की वाइफ और लिटिल एक्स की मां ग्राइम्स ने कहा- मुझे लगता है कि असल में मस्क उसे (लिटिल एक्स) अपने उत्तराधिकारी के रूप में देख रहे हैं। उसे हर जगह ले जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह बात भी कही थी कि वह अपने बेटे को सुर्खियों में देखना पसंद नहीं करती हैं। उनका कहना है कि लिटिल एक्स को इस तरह से पब्लिक नहीं होना चाहिए। JNU के प्रोफेसर और विदेश मामलों के जानकार राजन कुमार बताते हैं कि लिटिल X को इलॉन मस्क के उत्तराधिकारी के तौर पर नहीं देखना चाहिए। मीटिंग में उनके साथ केवल लिटिल X ही नहीं बल्कि उनके दूसरे बच्चे भी थे। इलॉन आईटी सेक्टर से आते हैं, बच्चों को साथ लाना इन्फॉर्मल कल्चर को दिखाता है। उत्तराधिकारी की बात तो तब आएगी जब बच्चे बड़े होंगे। इलॉन इस समय काफी पॉवरफुल है और उनके ट्रम्प से अच्छे संबंध हैं। ऐसे में उन्हें ऐसी ऑफिशियल मीटिंग में बच्चों को लाने की परमिशन मिल जाती है। हालांकि इसकी वजह से ट्रम्प की आलोचना भी हुई है। कुछ लोगों ने लिखा है कि रियल प्रेसिडेंट बच्चों के साथ आया है। इसे एक इन्फॉर्मल कल्चर की तरह ही देखा जाना चाहिए। मुझे लगता है कि काफी बिजी होने की वजह से इलॉन बच्चों को अलग से समय नहीं दे पाते हैं। इस वजह से अक्सर ऑफिशियल इवेंट्स में बच्चे उनके साथ होते हैं। -------------- इलॉन मस्क से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें अमेरिकी इन्फ्लुएंसर का दावा- मस्क मेरे बच्चे के पिता: बच्चे की सेफ्टी के लिए पहले नहीं बताया; मस्क के पहले से 12 बच्चे अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राइटर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वे टेस्ला कंपनी के मालिक इलॉन मस्क के बेटे की मां हैं। क्लेयर ने कहा कि उसने 5 महीने पहले सीक्रेट तौर पर इस बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन सेफ्टी और प्राइवेसी के चलते पहले इसकी घोषणा नहीं की। पूरी खबर पढ़ें...
Read Entire Article