आज दिल्ली में वोटिंग, महाकुंभ में मोदी:2019 में 17 घंटे और 2024 में 45 घंटे ध्यान लगाया; 11 वोटिंग डे जब PM तीर्थ पहुंचे

11 months ago 7
ARTICLE AD
19 मई 2019, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाने थे। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सामने आई। 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बने केदारनाथ मंदिर में भगवा कपड़े पहने मोदी ध्यान लगाए हुए थे। सियासी गलियारों में इस तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। मोदी ने उस गुफा में करीब 17 घंटे बिताए। गुफा से बाहर निकलने के बाद मोदी ने कहा- मैं जब भी भगवान के चरणों में आता हूं, तो कुछ मांगता नहीं। क्योंकि, उसने आपको मांगने नहीं, देने योग्य बनाया है। 4 दिन बाद यानी, 23 मई 2019 को वोटों की गिनती हुई। रिकॉर्ड 303 सीटें जीतकर मोदी लगातार दूसरी बार पीएम बने। पांच साल बाद 1 जून 2024 को मोदी की एक और तस्वीर सियासी गलियारों में चर्चा में रही। कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में उन्होंने 45 घंटे साधना की। उस रोज भी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग थी। अब 8 महीने बाद आज यानी 5 फरवरी 2025 को पीएम फिर से एक तीर्थयात्रा पर हैं। वे सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज संगम में डुबकी लगाएंगे। आज ही दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर वोट भी डाले जाएंगे। 2014 के बाद 11 ऐसे मौके, जब पीएम मोदी वोटिंग के दिन किसी-न-किसी मंदिर या तीर्थयात्रा पर रहे। देखिए 11 तस्वीरें... 05 अक्टूबर 2024 : हरियाणा में 90 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग होनी थी। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले में जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी ने मंदिर में नगाड़ा भी बजाया। नतीजे: 90 में से 48 सीटें जीतकर बीजेपी ने लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाई। 1 जून, 2024 : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होनी थी। मोदी 30 मई की शाम कन्याकुमारी पहुंचे। करीब 45 घंटों तक उन्होंने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में साधना की। इस दौरान उन्होंने तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन किए। पीएम अलग-अलग तस्वीरों में रुद्राक्ष की माला जपते, ध्यान मंडपम के कॉरिडोर में बैठे और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन करते दिखाई दिए। नतीजे: इन 57 सीटों में से 18 बीजेपी को मिलीं। कुल 240 सीटें जीतकर बीजेपी ने NDA की साथी पार्टियों के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाई। 20 मई 2024 : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग का दिन। 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाने थे। इसमें ओडिशा की 5 लोकसभा सीटें शामिल थीं। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी पुरी पहुंचे और जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। नतीजे: इन 49 सीटों में से 16 सीटें ही बीजेपी जीत सकीं। 13 मई 2024 : लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग थी। इसी दिन पीएम मोदी बिहार के पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारे में सेवा कार्य किया, रोटियां बेलीं, श्रद्धालुओं को खाना परोसा और वहां आने वाले लोगों से मुलाकात भी की। नतीजे: इन 96 सीटों में से 39 पर बीजेपी को जीत मिली। 07 मई 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोट डाले गए। इसमें यूपी की 10 सीटें शामिल थीं। इससे ठीक दो दिन पहले पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे और हाल ही में बने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम ने अयोध्या में रोड शो भी किया। नतीजे : इन 94 सीटों में से 57 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। 10 मई 2023 : कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। इस दिन पीएम मोदी राजस्थान में थे। उन्होंने उदयपुर के श्रीनाथजी मंदिर पूजा-अर्चना की। इस मंदिर में कृष्ण बालरूप में पूजे जाते हैं। नतीजे : 135 सीटें जीतकर कांग्रेस ने सत्ता हासिल की। बीजेपी को महज 66 सीटें मिलीं। पिछले चुनाव के मुकाबले 38 सीटें कम। 27 मार्च 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 30 और असम में 47 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग होनी थी। इस दिन पीएम मोदी, बांग्लादेश के ढाका में यशोश्वरी मंदिर शक्ति पीठ पहुंचे और मां काली की पूजा-अर्चना की। वे ओराकांडी में मतुआ समुदाय के मंदिर भी गए। पश्चिम बंगाल की 70 सीटों पर मतुआ समुदाय का प्रभाव माना जाता है। नतीजे : पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 77 सीटें मिलीं। पहली बार बीजेपी राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बनी। असम में बीजेपी ने 60 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की। 19 मई 2019: लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाने थे। 18 मई को मोदी केदारनाथ पहुंचे। ग्रे कलर की पारंपरिक पहाड़ी पोशाक पहने और केसरिया कमरबंद बांधे मोदी ने आधे घंटे तक पूजन-अभिषेक किया। मंदिर के पास 'रुद्र गुफा' में उन्होंने करीब 17 घंटे तक ध्यान लगाया। अगले दिन मोदी बद्रीनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने विशेष पूजन किया। नतीजे: 23 मई 2019 को जब चुनावी नतीजे आए तो बीजेपी ने 543 में 303 सीटें जीतीं और 37.4% वोट मिले। प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई और नरेंद्र मोदी पीएम बने। 12 दिसंबर, 2017: गुजरात विधानसभा चुनाव में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी थी। इसी बीच 12 दिसंबर को पीएम मोदी मेहसाणा के प्रसिद्ध अम्बाजी मंदिर पहुंचे। यहां करीब 12 मिनट तक उन्होंने मां अम्बा की पूजा और आरती की। नतीजे: 18 दिसंबर 2017 को जब रिजल्ट आया तो बीजेपी ने 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी को 49.1% वोट मिले। लगातार 8वीं बार बीजेपी की सरकार बनी और विजय रुपाणी दूसरी बार सीएम बने। 8 मार्च, 2017: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग होनी थी। उसी दिन पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में खास पूजा की। उनके साथ तब के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी थे। रुद्राक्ष की माला और सुनहरा अंगवस्त्र पहने अभिषेक और आरती करते हुए हुए मोदी की तस्वीरें सियासी गलियारों में चर्चा में रहीं। नतीजे: 11 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आए। 15 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई। 403 में से 312 सीटें बीजेपी ने जीत लीं। योगी आदित्यनाथ सीएम बने। 11 अप्रैल 2016: असम विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 61 सीटों पर वोटिंग होनी थी। इसके एक दिन पहले यानी 10 अप्रैल 2016 की सुबह केरल के कोल्लम जिले के पारावुर पुत्तिंगल मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान आग लग गई। इसमें करीब 111 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए। शाम होते तक पीएम मोदी भी पहुंच गए। उन्होंने इलाके और अस्पताल का दौरा किया। घायलों से मिले। नतीजे: असम में बीजेपी ने 126 में से 86 सीटें जीतीं। बीजेपी को 41.9% वोट मिले। पहली बार असम में बीजेपी की सरकार बनी और सर्बानंद सोनोवाल सीएम। ‘मोदी के महाकुंभ में जाने से बीजेपी वोटर्स होंगे मोटिवेट, बढ़ेगा वोटर-टर्नआउट’ जानकार मानते हैं कि वोटिंग डे पर तीर्थ यात्रा पर जाना मोदी की पॉलिटिकल स्ट्रेटजी का हिस्सा है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट रशीद किदवई बताते हैं- 'बीजेपी हमेशा से धर्म की राजनीति करती आई है। मोदी के महाकुंभ में जाने से सीधा असर फ्लोटिंग वोटर्स पर पड़ेगा। यही बीजेपी की रणनीति भी है। क्योंकि, फ्लोटिंग वोटर्स के बीच मोदी की अच्छी पैठ है। इससे बीजेपी के वोट्स बढ़ना तय है।’ इलेक्शन एनालिस्ट अमिताभ तिवारी बताते हैं, ‘मोदी के महाकुंभ जाने से दिल्ली चुनाव में कोई खास इम्पैक्ट नहीं होगा, लेकिन इससे बीजेपी के कोर वोटर्स का मनोबल बढ़ेगा। बीजेपी की आइडियोलॉजी को फॉलो करने वाले और उसके कार्यकर्ता मोदी को कुंभ में देखकर मोटिवेट होंगे। इससे बीजेपी के कोर-वोटर्स का वोटिंग टर्नआउट भी बढ़ेगा।’
Read Entire Article