आफ स्टंप के बाहर की गेंद छेड़ना मना है पर विराट फिर नहीं माने

11 months ago 8
ARTICLE AD
विराट ने अहमदाबाद में अर्धशतक लगाकर फॉर्म में होने के संकेत दिए लेकिन वो जिस तरह से सेट होने के बाद आदिल रशीद की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए उससे अक बात तो साफ है कि आफ स्टंप के बाहर वाला भूत अभी भी विराट के पीछे पड़ा है. टेस्ट में विराट तेज गेंदबाजों पर आउट हो रहे थे तो वनडे में स्पिन गेंदबाज उनका विकेट ले रहे है. अहमदाबाद में विराट के आउट होने का तरीका कटक का रीप्ले दिखा गया.
Read Entire Article