भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट के लिए मेजबान टीम ने 12वें खिलाड़ी के तौर पर लंकाशायर के अंडर-19 खिलाड़ी रह चुके हैरी सिंह को टीम में शामिल किया है. साल 2022 में हैरी सिंह इंग्लैंड के लिए U-19 टीम में भी खेल चुके हैं. हैरी सिंह लंकाशायर की काउंटी टीम में भी शामिल है और बतौर ओपनर खेलते है. हैरी सिंह के पिता आर पी सिंह भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेल चुके है और अपने जमाने के मशहूर तेज गेंदबाज थे.