पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा साइ सुदर्शन को हर प्रारूप का बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उसे इस साल इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिये . पूर्व कोच ने कहा कि साई के पास शानदार टेक्नीक और टेंपिरामेंट है और बिना कोई बड़ा रिस्क लिए रन बनाने का हुनर भी इसलिए बिना देरी उनको टेस्ट टीम में चुना जाना चाहिए. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है.