टी20 वर्ल्डकप 2024 में अगर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने वाहवाही बटोरी तो उनकी स्पोर्ट्स एंकर वाइफ संजना गणेशन भी चर्चा की केंद्र रहीं. करीब डेढ़ साल डेट करने के बाद इन दोनों ने 2021 में शादी की है. क्रिकेटर और स्पोर्ट्स एंकर की यह 'जुगलबंदी' नई नहीं है.बुमराह से पहले शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी और मार्टिन गप्टिल जैसे क्रिकेटर भी फीमेल स्पोर्ट्स एंकर को लाइफ पार्टनर बना चुके हैं.