हेडिंग्ले लीड्स में भारतीय टीम टेस्ट हार गई और इंग्लैंड ने पांचवे दिन के अंतिम सेशन में टेस्ट मैच जीता. पांच दिन तक जिस तरह से पिच खेली और सबके लिए बराबर मौके थे उसके लिए यॉर्कशायर की पहली महिला क्यूरेटर जैस्मिन निकोल्स की जमकर तारीफ हो रही है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उनके लिए ताली बजाई. जैस्मिन निकोल्स हेडिंग्ले की ग्राउंड पर पिच की तैयारी में शामिल होने वाली पहली महिला है,