आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 वेस्टइंडीज में आयोजित होगा. टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में वर्ल्डकप आयोजन से जुड़े एक मिथक को तोड़ना होगा. वेस्टइंडीज में अब तक दो बार वर्ल्डकप (एक बार वनडे वर्ल्डकप और एक बार टी20 वर्ल्डकप) हुआ है और दोनों ही बार वहां भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.