इंफेक्शन के बावजूद होप की सेंचुरी, WI 319 रन तो NZ जीत से छह विकेट दूर
1 month ago
2
ARTICLE AD
NZ vs WI 1st Test Day 4: क्रास्टचर्च में खेला जा रहा तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. वैसे तो मैच में मेजबान कीवियों का ही पलड़ा भारी है, लेकिन वेस्टइंडीज भी हार मानने के मूड में नहीं है. अब पांचवें और आखिरी दिन कीवी सीरीज में 1-0 की लीड बनाना चाहेगी.