5 players who could retire from T20I after T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत सात फरवरी से हो रही है. 20 टीमों के इस टूर्नामेंट के हमेशा की तरह काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है. कई टीमों का ऐलान हो चुका है, जबकि कुछ टीमों की घोषणा बाकी है. इन टीमों में युवा खिलाड़ियों और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट उनके T20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी पड़ाव भी साबित हो सकता है. आइए ऐसे 5 नाम जानते हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.