बचपन से एक ही शॉट विराट कोहली ने नहीं खेला और आज वही शॉट ना खेल पाना उनके लिए असफलता की सबसे बड़ी वजह बना. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कट शॉट से ढेरों रन बनते है पर क्योंकि विराट कट शॉट नहीं खेलते इस बार पूरी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लगातार उसी लेंथ पर गेंदबाजी की ताकि विराट के पहले रन बनाने के दरवाजे बंद किए जाए फिर उनको गलती करने के लिए मजबूर किया जाए .