ईशान, ऋतुराज… धुरंधरों से भरी टीम को विदर्भ ने हराया, बना ईरानी कप चैंपियन
3 months ago
5
ARTICLE AD
विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रनों से मात दी। इसके साथ ही वो तीसरी बार ईरानी कप चैंपियन बन गए हैं. अर्थव तायड़े मैन ऑफ द मैच बने. जिस टीम को विदर्भ ने हराया उसमें रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन जैसे बड़े-बड़े नाम मौजूद थे.