ईशान किशन गोल्डन डक के हुए शिकार, टूट गया काव्या मारन का दिल, रिएक्शन वायरल
9 months ago
9
ARTICLE AD
ईशान किशन ने इस आईपीएल में नई टीम के साथ शतक से शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे मैच में वह जीरो पर आउट हुए. उन्हें पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने पवेलयिन भेज दिया. ईशान को पहली गेंद पर आउट होता देख सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का चेहरा लटक गया. उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.