Who is Kavya Maran: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में छाई रहीं. सउदी अरब के जेद्दा में जारी दो दिवसीय आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन काव्या मारन ने ऑक्शन टेबल पर बैठकर पूरी महफिल लूट ली. काव्या इंटरनेट सेंशन बन गई हैं. विकेटकीपर ईशान किशन और मोहम्मद शमी सहित कई बड़े खिलाड़ियों को उन्होंने ऑक्शन में खरीदा. ऑक्शन में ईशान को खरीदने के बाद काव्या लंबी सांस लेती हुई नजर आईं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा गया. कौन हैं काव्या मारन? जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है.