Sports News: जमुई जिले के झाझा स्थित देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के स्नातक छात्र प्रियांशु का चयन मुंगेर विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम में किया गया है. प्रियांशु जमुई जिले के रजला गांव का रहने है. प्रियांशु का चयन भुवनेश्वर में होने वाले बिरला ग्लोबल विश्वविद्यालय चैंपियनशिप के लिए हुआ है. प्रियांशु जमुई के पहले खिलाड़ी हैं, जिनका चयन यूनिवर्सिटी टीम में हुआ है.