अब तक इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 2021 को दोनों हीरो जीरो साबित हुए है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पंत ने केवल 96 रन बनाए हैं। 19.20 का औसत है। पंत के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया के पास पूरी प्लान था वहीं गिल ने तीन पारियों में 60 रन बनाए और लगातार एक जैसी गेंदों पर उनका आउट होना टीम की तैयारियों के लिए बड़ा झटका है .